गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips

top 10 tips for healthy skin in summer in hindi

0
1131
गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips
गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips

गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips 

» गर्मी में स्किन केयर के टॉप 10 टिप्स- 

गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips
गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips



 गर्मियों में त्वचा की देखभाल के top 10 best summer skin tips   ever- गर्मी में त्वचा का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। गर्मियों का मौसम यानी तेज धूप, पसीना और धूल मिट्टी। इस मौसम में स्किन को न सिर्फ सनबर्न और टैनिंग का खतरा रहता है बल्कि वायरल संक्रमण भी त्वचा में कई तरह की बीमारियां लाती है। पसीने से स्किन रैशेज आना तो आम बात है।

गर्मी मे एलर्जी की वजह से त्वचा पर जलन के साथ लाल-लाल चकत्ते और दाने भी उग जाते हैं। इतना ही नहीं अगर गर्मी में त्वचा की सुरक्षा के उपाय न किए जाएं तो त्वचा तो झुलसेगी ही, चेहरा भी बदरंग हो जाएगा और चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां भी पड़ सकती हैं।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना बहोत जरुरी हो जाता है|वैसे हर प्रकार के मौसम में ही सभी को ग्लोइंग स्किन (glowing skin) की चाहत होती है हर कोई चाहता है कि, मौसम कोई भी हो पर हमारी त्वचा हर मौसम में दमकती रहे और साथ ही स्वस्थ भी बनी रहे। गर्मियों के मौसम में ज़्यादा मेहनत वाले वर्क आउट और एक्सरसाइज़ को कम करे आप इनसे कुछ समय तक राहत पा सकते हैं, पर अगर ऐसा करने से आपकी त्वचा डल (dull) नज़र आने लगती है और त्वचा का आकर्षण कम होने लगता है तो आपको कुछ घरेलू प्रयोगों की मदद लेनी चाहिए।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो त्वचा पूरी सर्दी दमकती रहती है उसी त्वचा की चमक गर्मी में खो क्यों जाती है, ज्यादा ऑयली क्यों हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि सर्दी में त्वचा का प्राकृतिक तेल जो तैलीय ग्रंथि से निकलता है उसका निकलना बंद हो जाता है और गर्मी में तेल का स्राव ज्यादा होने लगता है। त्वचा पर आने वाली 90 फीसदी झाइयां धूप और सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से होती हैं।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips
गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips

गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में अगर बाहर निकलना पड़े तो हालत खराब हो जाती है। धूप की गर्मी और इसकी हानिकारक किरणों से अक्सर त्वचा झुलस जाती है और काली पड़ जाती है। इसके अलावा सूरज की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट रेज से भी त्वचा की अंदरूनी पर्त को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में त्वचा को धूप के इन प्रभावों से बचाने के लिए कुछ घरेलू उपायों और नुस्खों की मदद ली जा सकती है। इन उपायों से धूप में झुलसी हुई त्वचा न सिर्फ ठीक हो जाएगी बल्कि उसकी खोई हुई रंगत वापस आ जाएगी। आइये आपको बताते हैं इन आसान उपायों के बारे में।

गर्मियों में त्वचा पर होने वाली परेशानी

•प्रिक्ली हीट
•पिग्मेंटेंशन
•फंगस
•ब्लैकहैड्स यानि आंखों के नीचे काले धब्बे
•पिंपल
•एक्ने
•स्किन एलर्जी
•सन बर्न होना
•चेहरे पर झाइयां
•स्किन रैशेज

* गर्मी में स्किन केयर के टॉप 10 टिप्स

1. सूर्य की किरणों से त्वचा को बचा कर रखें

दोपहर 11 बजे से लेकर 4 बजे तक घर के अंदर ही रहें। इस दौरान सूर्य की किरणें काफी हानिकारक होती है। इस समय धूप में निकलने से स्किन पर सनबर्न या सनटैन का खतरा हो सकता है। अगर निकलना जरुरी है तो त्वचा पर सनस्क्रीन (SPF 30) क्रीम या लोशन लगा कर निकलें।

2. शरीर और त्वचा दोनों को नम रखें

गर्मी में पसीने ज्यादा निकलने से शरीर के साथ आपकी त्वचा भी डिहाइड्रेटेड हो जाती है। नतीजा त्वचा अपनी नमी खो देती है। गर्मी में त्वचा को नमी मिलना बहुत जरुरी है। इसलिए खूब पानी पिएं। दिन भर में कम से कम 10 ग्लास पानी पिएं। नमी के लिए दिन में 2 से 3 बार नहाना अच्छा रहेगा। लस्सी, दही, नींबूपानी पीते रहने से शरीर और त्वचा दोनों को नमी मिलेगी।

3. वाटर बेस्ड मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें

अधिकांश मॉस्चराइजर ऑयल बेस्ड होते हैं जो गर्मी में त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। इससे बेहतर है कि वाटर बेस्ड मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह त्वचा की नमी बरकरार रखती है।

4. गुलाब जल टोनर का इस्तेमाल करें

स्किन और चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है। यह त्वचा के छिद्र को बंद कर तेल के स्राव को कम करता है और त्वचा को ठंडा भी रखता है।

5. कोल्ड ड्रिंक्स से परहेज करें

गर्मी में आमतौर पर प्यास बुझाने के लिए हम कोल्ड यानि एरिएटेड ड्रिंक्स पीते हैं। इस तरह के ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा काफी होती है जो त्वचा की सेहत के लिए नुकसानदेह है। इसके बदले हमें फ्रूट जूस, नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी या कच्चे आम का पन्ना इत्यादि पीना चाहिए। इससे त्वचा को नमी मिलती है।

6. चेहरे को दिन में दो बार धोएं

चेहरे की नमी कायम रखने के लिए कम से कम दिन में दो बार चेहरे को क्लींज़र या वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर से धोएं, इससे चेहरा तरोताजा रहेगा।

7. एक्सफोलिएट करना न भूलें

गर्मी में स्किन एक्सफोलिएट करना न भूलें। इससे त्वचा की सभी मृत कोशिका खत्म हो जाती है और त्वचा तरोताजा हो जाती है। एक्सफोलिएट से चेहरे में रक्त संचार भी बढ़ जाती है, जिससे चेहरे में चमक आती है।

8. तला-भुना खाना और कैफीन से करें परहेज

गर्मी में ज्यादा तला भुना और भारी भोजन न करें। फल और सलाद इस मौसम में ज्यादा खाएं। इससे शरीर को ऊर्जा व नमी मिलेगा और त्वचा भी तरोताजा रहेगी। कैफीन वाली चीज से परहेज करें जैसे चाय या कॉफ़ी। यह त्वचा को नुकसान पहुंचाती है।

9. शरीर अंदरुनी हिस्से की साफ-सफाई पर ध्यान दें

गर्मी में शरीर के अंदरुनी हिस्सों में पसीने के चिपकने और नमी से इंफेक्शन का खतरा रहता है। इन हिस्सों को हमेशा साफ करते रहें। यहीं सबसे ज्यादा कीटाणु पनपते हैं। इन हिस्सों से पसीने की दुर्गंध भी आने लगती है।

10. स्वस्थ आहार और अच्छी नींद

शरीर के सेहत के साथ त्वचा की सेहत के लिए भी स्वस्थ आहार और अच्छी नींद जरुरी है। त्वचा निखरी-निखरी लगे, इसके लिए अपने डाइट का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना और खाने में सलाद और फलों को शामिल करना अच्छा रहेगा।

home remedies for glowing skin in summer

टमाटर का प्रयोग- 

गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips
गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips

टमाटर भी आपकी झुलसी हुई त्वचा को आसानी से ठीक कर सकता है साथ ही इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जाता है। इसके लिए दो टमाटर को अच्छी तरह पीस लें और इसके पल्प और रस को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट चेहरे पर सूखने के बाद चेहरे को नार्मल पानी से धुल लें। धूप में झुलसी हुई त्वचा इससे ठीक हो जाएगी और आपकी खोई हुई रंगत भी वापस आ जाएगी।

नींबू का प्रयोग-

गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips
गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips

तेज धूप से अगर आपका चेहरा या हाथ झुलस गए हैं तो इसपर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाना बहुत जरूरी है। डेड स्किन्स की वजह से ही स्किन्स डेड होकर काली पड़ जाती है। टैनिंग और डेड स्किन हटाने के लिए उस पर नींबू का टुकड़ा रगड़े। बाद में पैरों को साफ पानी से धो दें।

कच्चे दूध का प्रयोग-

गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips
गर्मियों में त्वचा की देखभाल -Top 10 Best summer skin care tips

कच्चे दूध में हल्दी व नींबू के रस को मिलाएं और इस मिश्रण को टैन्ड स्किन पर लगाएं। यह बहुत ही अच्छा प्राकृतिक स्क्रब है। इसे लगाने के 15 मिनट बाद  सामान्य पानी ,से धो लें। नींबू को त्वचा के लिए प्राकृतिक ब्लीच माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here